गढ़वा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के समर्थन में झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय महासचिव राकेश कुमार सिंह एवं बिप्रमयू के प्रमंडलीय संयोजक शिवनारायण सिंह ने विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान संगरहे, प्रतापपुर, अटौला,जोगिनी, परसही, पचफेड़ी, कमरमा, विकताम, बसरिया, तेतरडीह, दलेली, कुंभी आदि गांवों में ग्रामीणों से मिलकर तीर-धनुष पर बटन दबाने की अपील की गयी. इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, रितेश सिंह, राजेश भुइयां, शिवनाथ राम, सुनील मेहता, इकबाल अंसारी, रवींद्र भुइयां, जितेंद्र कुमार,रामदुलारी, रामपति देवी आदि उपस्थित थे.
मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में चुनावी दौरा
गढ़वा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के समर्थन में झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय महासचिव राकेश कुमार सिंह एवं बिप्रमयू के प्रमंडलीय संयोजक शिवनारायण सिंह ने विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान संगरहे, प्रतापपुर, अटौला,जोगिनी, परसही, पचफेड़ी, कमरमा, विकताम, बसरिया, तेतरडीह, दलेली, कुंभी आदि गांवों में ग्रामीणों से मिलकर तीर-धनुष पर बटन दबाने की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है