भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है : मोदी

चिनिया में सुशील मोदी व रामकृपाल यादव की चुनावी सभा- राजद का अब नाम लेनेवाला नहीं रह गया : रामकृपाल18जीडब्ल्यूपीएच22- नेताओं को माला से स्वागत करते स्थानीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि, चिनिया(गढ़वा) केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. मोदी ने कहा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:02 PM

चिनिया में सुशील मोदी व रामकृपाल यादव की चुनावी सभा- राजद का अब नाम लेनेवाला नहीं रह गया : रामकृपाल18जीडब्ल्यूपीएच22- नेताओं को माला से स्वागत करते स्थानीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि, चिनिया(गढ़वा) केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. मोदी ने कहा : जबतक भाजपा की बहुमत की सरकार झारखंड में नहीं बनेगी, इस राज्य का विकास नहीं हो पायेगा. भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि राजद का राज समाप्त हो गया है. अब कहीं कोई राजद का नाम लेनेवाला नहीं रह गया है. भाजपा ही झारखंड का सही तरह से विकास कर सकती है. प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा-चिनिया मार्ग वर्षों से नहीं बन रहा था. उन्होंने काफी प्रयास कर इसे बनवाया.

Next Article

Exit mobile version