…सूबे में महागठबंधन की सरकार बनेगी : डॉ रामचंद्र पूर्वे
बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव की प्रेसवार्ता18जीडब्लूपीएच2-प्रेसवार्ता करते डॉ रामचंद्र पूर्वे व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा के राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव सहित आधा दर्जन प्रदेश के नेताओं ने एक […]
बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव की प्रेसवार्ता18जीडब्लूपीएच2-प्रेसवार्ता करते डॉ रामचंद्र पूर्वे व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा के राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव सहित आधा दर्जन प्रदेश के नेताओं ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि झारखंड में महागंठबंधन की सरकार बनेगी साथ ही पलामू प्रमंडल की सभी छह सीटों पर राजद अपना परचम लहरायेगा. नेताओं ने कहा कि वे लोग 16 तारीख से गढ़वा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में अलग-अलग टीमों में बंट कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान शहरी क्षेत्र के व्यवसायियों से बात करने पर मालूम हुआ कि पिछले पांच साल में सुरक्षा को लेकर वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रोजगार नहीं मिलने के कारण उन्हें दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है. नेताओं ने कहा कि मोदी के अच्छे दिन के वायदे कहीं नहीं दिखते अच्छे दिन आये हैं तो उनके और उनके मंत्रिमंडल के लोगों के न कि आम जनता के. विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है लोग बदलाव के मूड में हैं .नेताओं ने कहा कि धन बल व झूठे सपने दिखा कर चुनाव जीतने की कवायद इस बार गढ़वा की जनता पूरी नहीं होने देगी तथा जनता के बीच साफ छवि के प्रत्याशी को इस बार यहां की जनता चुनेगी. प्रेसवार्ता में राजद के बिहार महासचिव प्रदीप मेहता, झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया, जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, सूरज सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल भगत व प्रीतम राज उपस्थित थे.