कुशवाहा महासभा ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया
18जीडब्ल्यूपीएच24- बैठक में बोलते जिला संयोजक उदय मेहतागढ़वा. गढ़वा जिला कुशवाहा महासभा की एक बैठक होटल ठाकुर महल में जिला संयोजक उदय मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कुशवाहा महासभा ने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को समर्थन करने का निर्णय लिया है. बैठक में उदय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने झारखंड के […]
18जीडब्ल्यूपीएच24- बैठक में बोलते जिला संयोजक उदय मेहतागढ़वा. गढ़वा जिला कुशवाहा महासभा की एक बैठक होटल ठाकुर महल में जिला संयोजक उदय मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कुशवाहा महासभा ने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को समर्थन करने का निर्णय लिया है. बैठक में उदय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने झारखंड के कई विधानसभाओं में पिछड़ों को खासकर कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट देकर मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है. जबकि कांग्रेस, राजद, जेएमएम जैसे पाटियों ने पलामू प्रमंडल में समाज का एक भी प्रत्याशी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कामेश्वर कुशवाहा को भाजपा का टिकट मिलने पर वे सभी गौरवान्वित हैं. बैठक में उन्होंने कहा कि कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश महतो की ओर से भी राजग को समर्थन करने का संदेश मिला है. इसका पालन करते हुए वे सभी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में मतदान एवं चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी की लहर पूरे देश में चल रही है. इस अवसर पर लव कुमार कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, रामजन्म कुशवाहा, विजय मेहता, अनिल कुशवाहा, दिलीप मेहता, रवींद्र मेहता, अभ्यास मेहता, प्रमोद मेहता, प्रदीप मेहता, अशोक मेहता आदि उपस्थित थे.