जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता: भानु
प्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के बड़े-बड़े नेता उनके क्षेत्र में हवाई हमला कर रहे हैं. वैसे नेता कांग्रेस की बुराई भी कर रहे हैं. जबकि जो बुराई कर रहे हैं, उनके बगल में ही कांग्रेसी बैठा रहता है. श्री […]
प्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के बड़े-बड़े नेता उनके क्षेत्र में हवाई हमला कर रहे हैं. वैसे नेता कांग्रेस की बुराई भी कर रहे हैं. जबकि जो बुराई कर रहे हैं, उनके बगल में ही कांग्रेसी बैठा रहता है. श्री शाही मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. श्री शाही ने कहा कि आजादी से लेकर आजतक भवनाथपुर क्षेत्र में सर्वाधिक समय तक कांग्रेस का ही नेतृत्व रहा. उसी नेतृत्व को भाजपा ने टिकट दे दिया. यह सोचने का विषय है. दूसरों की आलोचना करनेवाली भाजपा की इस करतूत से खुद भाजपा के कार्यकर्ता ही आहत दिखते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बहुत अंतर होता है. भवनाथपुर की जनता दल-बदलुओं को सबक सिखायेगी.