ओके….सिद्धांतों से भाजपा भटकी : इंदर सिंह नामधारी
19जीडब्ल्यूपीएच1- नुक्कड़सभा करते इंदर सिंह नामधारीरंका(गढ़वा). पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मंगलवार की शाम मतौली मोड़ पर अपने पुत्र सह डालटनगंज विस प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतौली मोड़ पर नुक्कड़ सभा क रते हुए कहा कि यदि झारखंड में भ्रष्टाचार नहीं होता, तो यह देश […]
19जीडब्ल्यूपीएच1- नुक्कड़सभा करते इंदर सिंह नामधारीरंका(गढ़वा). पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मंगलवार की शाम मतौली मोड़ पर अपने पुत्र सह डालटनगंज विस प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतौली मोड़ पर नुक्कड़ सभा क रते हुए कहा कि यदि झारखंड में भ्रष्टाचार नहीं होता, तो यह देश का नंबर वन राज्य होता. लेकिन इस राज्य का दुर्भाग्य रहा कि यहां के मंत्री व विधायक राज्य को लुटने में लगे रहे. भाजपा सिर्फ मोदी लहर पर जीतने का प्रयास कर रही है. वह पूरी तरह से अपने सिद्धांतों से भटक गयी है. यदि भाजपा अपने सिद्धांत पर रहती, तो दूसरे दल के बजाय अपने कार्यकर्ताओं को टिकट देती. उन्होंने इस चुनाव को चुनौती बताते हुए जनता से दिलीप सिंह नामधारी को जीताने की अपील की. इस मौके पर विजय बैठा, वीरेंद्र राम, वीरेंद्र ठाकुर, रामकुमार आदि उपस्थित थे.