कुशवाहा महासभा का भाजपा को समर्थन नहीं
गढ़वा. गढ़वा के सुखबाना आदर्श नगर स्थित कुशवाहा सामुदायिक भवन में कुशवाहा महासभा की बैठक कृष्णा कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस बात की निंदा की गयी कि कुछ लोगों ने कुशवाहा महासभा के बैनर तले भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को अपना समर्थन देने की बात सरासर गलत है. कुशवाहा महासभा ने किसी […]
गढ़वा. गढ़वा के सुखबाना आदर्श नगर स्थित कुशवाहा सामुदायिक भवन में कुशवाहा महासभा की बैठक कृष्णा कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस बात की निंदा की गयी कि कुछ लोगों ने कुशवाहा महासभा के बैनर तले भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को अपना समर्थन देने की बात सरासर गलत है. कुशवाहा महासभा ने किसी भी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की कोई घोषणा नहीं की है. वक्ताओं ने कहा कि कुशवाहा महासभा का कोई भी निर्णय अथवा बैठक कुशवाहा भवन में होता है न कि किसी होटल में. सभा के राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा समर्थन देने की बात अरंगी के उदय मेहता द्वारा कुछ लोगों को बुला कर कही गयी है, जो आधारहीन है. बैठक में जिलाउपाध्यक्ष बलदेव कुशवाहा, युवा मोरचा अध्यक्ष मुखलाल मेहता, रामजन्म कुशवाहा, हरिहर मेहता,जगरनाथ मेहता, जटु मेहता, कृष्णा मेहता, राममुनी महता, वंशीधर प्रसाद, राधेश्याम कुशवाहा, विष्णाुदेव कुशवाहा आदि उपस्थित थे.