कन्हैया चौेूबे ने नौसंमो की सदस्यता ली(फोटो देंगे)

सगमा(गढ़वा). भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे ने बुधवार को नवजवान संघर्ष मोरचा की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रखंड के मकरी गांव में नवजवान संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें मोरचा नेता प्रशांत सिंह ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:02 PM

सगमा(गढ़वा). भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे ने बुधवार को नवजवान संघर्ष मोरचा की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रखंड के मकरी गांव में नवजवान संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें मोरचा नेता प्रशांत सिंह ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि वे भानु प्रताप शाही के मंत्रित्वकाल में किये गये कार्यों की सराहना करते हैं. उन्होंने भाजपा में जाकर बड़ी भूल की थी. भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं का कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि अथक परिश्रम के बाद उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा में कमल खिलाया था. लेकिन उन्हें अपमानित करने का काम हुआ है. इस अवसर पर नसंमो के लक्ष्मण राम, भरदुल चंद्रवंशी, भगत दयानंद यादव, हनुमंत यादव आदि उपस्थित थे. विदित हो कि श्री चौबे भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. भवनाथपुर विस से भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर वे अपनी अलग पार्टी बनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था. लेकिन नाम वापसी के एक दिन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के फोन आने के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने की बात भी की थी. लेकिन बुधवार को अचानक उन्हें भाजपा छोड़ कर नसंमो में चले जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय है.

Next Article

Exit mobile version