झामुमो ही करेगा सबका विकास : मिथिलेश
रंका, रमकंडा में दर्जनों लोग झामुमो में शामिल हुए 19जीडब्ल्यूपीएच15- झामुमो का तीर-धनुष लेकर संकल्प लेते ग्रामीण प्रतिनिधि, गढ़वा. झामुमो के गढ़वा विस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में रंका व रमकंडा प्रखंड का सघन दौरा किया. इस दौरान राजद सहित विभिन्न दलों से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्री […]
रंका, रमकंडा में दर्जनों लोग झामुमो में शामिल हुए 19जीडब्ल्यूपीएच15- झामुमो का तीर-धनुष लेकर संकल्प लेते ग्रामीण प्रतिनिधि, गढ़वा. झामुमो के गढ़वा विस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में रंका व रमकंडा प्रखंड का सघन दौरा किया. इस दौरान राजद सहित विभिन्न दलों से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्री ठाकुर के विचारों से प्रभावित होकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस क्रम में राजद के कुदरतुल्लाह अंसारी, मुस्तकीम अंसारी व कृष्ण कुमार सिंह ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की तथा मिथिलेश कुमार ठाकुर को जीताने का संकल्प लिया. श्री ठाकुर ने सभी का स्वागत किया. इसी तरह रमकंडा प्रखंड में चलाये गये जनसंपर्क अभियान के क्रम में उदयपुर में आलम अंसारी, चरम सिंह, विनोद बैठा, संतोष सिंह, नीरज गुप्ता, शिव उरांव, संचित कुमार, नंदलाल पासवान, शिवपूजन कोरवा, संतोष परहिया, यमुना चौधरी, पिंटू चौधरी, मनीष कुमार, रवींद्र प्रसाद गुप्ता, मंुशी ठाकुर, रूपदेव परहिया, योगेश्वर राम, शोभा मुंडा सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है. उन्होंने श्री ठाकुर के साथ मिलकर झामुमो को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया. इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड में राजद का कोई मतलब नहीं रह गया है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विषय में उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष इस क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व किये हैं. इसके बावजूद इस क्षेत्र में गरीबी व पिछड़ापन बना हुआ है. इसका कारण प्रदेश अध्यक्ष गरीबों के विकास के बजाय अपना विकास करते रहे. उन्होंने वर्तमान विधायक की भी आलोचना करते हुए कहा कि पराजय के भय से उन्होंने रातों रात पार्टी बदल ली. लेकिन दल-बदलूओं को जनता अच्छी तरह पहचानती है. चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यदि वे चुनाव जीते, तो उनकी बुनियादी समस्याएं समाप्त होंगी और इस क्षेत्र को झारखंड का नंबर वन क्षेत्र बना कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि झामुमो सभी वगोंर् को साथ लेकर चलनेवाली पार्टी है. इस मौके पर झामुमो के स्थानीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.