सपा से ही विकास संभव : शिवपूजन यादव(एक नजर में)

गढ़वा. समाजवादी पार्टी विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी शिवपूजन यादव ने गुरूवार को बरडीहा, कांडी एवं मझिआंव प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आदर, सेमरी, बंजारी, कुसुमिया दामर, लेभरी, घोड़दाग, चटनिया, लमारी, भरत पहाड़ी, चाका, सोनपुरवा, विडंडा, देवनकारा, पूरहे, रानीताली, जाहरसरई सहित दो दर्जन गांवों में लोगों से संपर्क कर अपने लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 5:02 PM

गढ़वा. समाजवादी पार्टी विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी शिवपूजन यादव ने गुरूवार को बरडीहा, कांडी एवं मझिआंव प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आदर, सेमरी, बंजारी, कुसुमिया दामर, लेभरी, घोड़दाग, चटनिया, लमारी, भरत पहाड़ी, चाका, सोनपुरवा, विडंडा, देवनकारा, पूरहे, रानीताली, जाहरसरई सहित दो दर्जन गांवों में लोगों से संपर्क कर अपने लिए वोट मांगे. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही इस क्षेत्र का विकास कर सकती है. इस क्षेत्र के वैसे जनप्रतिनिधि जिनको जनता कई बार जीताकर देख चुकी है, वे फिर अपना चोला बदल कर चुनाव में खड़े हैं. वैसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की जरूरत है. समाजवार्दी पार्टी सभी वर्ग को लेकर चलनेवाली पार्टी है. इस मौके पर जगदीश पासवान, नंदू मेहता, राजेश चंद्रवंशी, भरदुल राम, इंतजार खान, बदरूद्दीन खां, भरत यादव, बसंत चौधरी, विजय कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version