ओके….बदलाव से ही होगा विकास होगा : अंजू
गढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने चारागाह के रूप में इस्तेमाल किया है.जनता गरीब और यहां के नेता अमीर होते चले गये. अब इस तसवीर को बदलना होगा, तभी क्षेत्र का विकास हो पायेगा. उक्त बातें झारखंड नवनिर्माण मोरचा के प्रत्याशी अंजू सिंह ने दर्जनों गांव का जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने […]
गढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने चारागाह के रूप में इस्तेमाल किया है.जनता गरीब और यहां के नेता अमीर होते चले गये. अब इस तसवीर को बदलना होगा, तभी क्षेत्र का विकास हो पायेगा. उक्त बातें झारखंड नवनिर्माण मोरचा के प्रत्याशी अंजू सिंह ने दर्जनों गांव का जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने लोगों से सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाकर उन्हें जीताने की अपील करते हुए कहा कि आज इस क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता एक बार उन्हें अपना आशीर्वाद दे, तो वे यहां की तसवीर व क्षेत्र के लोगों की तकदीर बदलने का हर संभव प्रयास करेंगी. जनता इस बार पूरी तरह से पूर्व क े जनप्रतिनिधियों को नकारेगी और विकास करनेवाले को विश्रामपुर की कमान संभालने का मौका देगी. उनके साथ जनसंपर्क अभियान में राजीव रंजन पांडेय के अलावा कई महिलाएं शामिल थी.