ओके….सभी वगोंर् का मिल रहा समर्थन : गिरिनाथ

20जीडब्लूपीएच7-जनसंपर्क के दौरान गिरिनाथ सिंहगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने मेराल, रंका, रमकंडा व चिनिया प्रखंड में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी वर्गों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. क्योंकि राजद सामाजिक न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

20जीडब्लूपीएच7-जनसंपर्क के दौरान गिरिनाथ सिंहगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने मेराल, रंका, रमकंडा व चिनिया प्रखंड में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी वर्गों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. क्योंकि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है. इस पार्टी में जात-पात की बातें नहीं होती. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. कुछ लोग जाति तो कुछ धनबल के बल पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. जनता ऐसे लोगों को अच्छी तरह से पहचान गयी है और आनेवाले 25 तारीख को अपना फैसला सुनायेगी. श्री सिंह ने कहा कि उनका जीवन गढ़वा के लोगों के लिए समर्पित है. गढ़वा के लोगों के सुख-दुख में वे बराबर के भागीदार रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि उन्होंने इसके पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया. इस बार जनता का आशीर्वाद मिला, तो गढ़वा में विकास का नया आयाम गढ़ेंगे और जनता के विश्वास को कायम रखेंगे. श्री सिंह के साथ जनसंपर्क में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया, महासचिव जमीरूद्दीन अंसारी, डॉ मकबूल आलम, भीखम चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी,संजय कांस्यकार, अरविंद मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version