ओके…..चानी शाही ने जनसंपर्क अभियान चलाया(एक नजर में)

20जीडब्ल्यूपीएच10- मतदाताओं से जनसंपर्क करती चानी शाहीगढ़वा. नौसंमो प्रत्याशी भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही ने भानु प्रताप के पक्ष में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्रीमती शाही ने हरिहरपुर, डगर, बतो, मझिगांवा, लोहरगाड़ा, मेरौनी, गुरूर आदि दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भानु प्रताप शाही इस इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

20जीडब्ल्यूपीएच10- मतदाताओं से जनसंपर्क करती चानी शाहीगढ़वा. नौसंमो प्रत्याशी भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही ने भानु प्रताप के पक्ष में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्रीमती शाही ने हरिहरपुर, डगर, बतो, मझिगांवा, लोहरगाड़ा, मेरौनी, गुरूर आदि दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भानु प्रताप शाही इस इलाके के बेटे हैं. उन्होंने महिला का उत्थान व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए काफी प्रत्यन किये हैं. उन्होंने जो अपने कार्यकाल में विकास की यहां पर नींव डाली थी, वह पिछले पांच वर्ष में यथावत पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि यदि जनता का पुन: आशीर्वाद मिला, तो यह क्षेत्र सभी तरफ से विकास में आगे बढ़ेगा. उनके साथ गीता देवी, सरिता देवी, शारदा देवी, ममता देवी, दुर्गा राम, रामपवन राम, बबलू पटवा, आनंद सिंह, रवि मिश्रा, राहुल सिंह, विजय राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version