स्थायी सरकार राज्य की जरूरत : साध्वी निरंजना ज्योति
केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता की20जीडब्ल्यूपीएच13- पत्रकार वार्ता में उपस्थित साध्वी निरंजना, सत्येंद्रनाथ तिवारी व अन्यगढ़वा. तुष्टीकरण की राजनीति से देश में अलगाववाद पनपा है. भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. समाज के सभी अंगों का बराबर विकास होना चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण राज्य मंत्री […]
केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता की20जीडब्ल्यूपीएच13- पत्रकार वार्ता में उपस्थित साध्वी निरंजना, सत्येंद्रनाथ तिवारी व अन्यगढ़वा. तुष्टीकरण की राजनीति से देश में अलगाववाद पनपा है. भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. समाज के सभी अंगों का बराबर विकास होना चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण राज्य मंत्री सह फतेहपुर की भाजपा सांसद साध्वी निरंजना ज्योति ने कही. वे बुधवार को गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में चुनावी दौरे पर पहुंची हुई थी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रज्ञा ठाकुर संत हैं, जबकि रामपालजी महाराज संत नहीं है. कानून से ऊपर कोई नहीं है. सारे महात्मा एक जैसे नहीं होते. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ ज्यादती हुई है. हिंदुत्व की बात करना कोई पाप नहीं है. साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि झारखंड बहुत धनी प्रांत है. लेकिन यहां के लोग बाहर कमाने जायें, यह विडंबना है. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड का विकास चाहते हैं, तो भाजपा की स्थायी सरकार को लाना होगा. उन्होंने कहा कि नरंेद्र मोदी ने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा लिया है. इस अवसर पर प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार चौधरी, ब्रजेश उपाध्याय, राजीव रंजन तिवारी, अनिल सोनी, कैलाश कश्यप, धनंजय कमलापुरी आदि उपस्थित थे.