वैश्यों को दिलायेंगे 27 फीसदी आरक्षण : गिरिनाथ सिंह

गढ़वा : झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के जिला इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम स्थानीय खादी बाजार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मोरचा ने राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह को समर्थन देने की घोषणा की और उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में गिरिनाथ सिंह ने कहा कि वैश्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

गढ़वा : झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के जिला इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम स्थानीय खादी बाजार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मोरचा ने राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह को समर्थन देने की घोषणा की और उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में गिरिनाथ सिंह ने कहा कि वैश्यों को 27 प्रतिशत आरक्षण हर हाल में वे दिलवाने का प्रयास करेंगे. जरूरत पड़ी, तो इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गढ़वा में बाइपास व रिंगरोड का निर्माण कराना तथा विधि व्यवस्था को दुरुस्त कर व्यवसायियों को सुरक्षा दिलाना है. साथ ही गांव में सड़क,सिंचाई, बिजली, पानी व चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध करवाना है. मौके पर बिहार के जदयू विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि गिरिनाथ सिंह महागंठबंधन के प्रत्याशी हैं और पूरे झारखंड में महागंठबंधन के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमणि कमलापुरी व संचालन बसंत केसरी ने किया. कार्यक्रम को भुनेश्वर सोनी,ओमप्रकाश केसरी, अजय कमलापुरी, अजय केसरी, मुरारी केसरी,राजकुमार मधेशिया, ज्योति प्रकाश केसरी, पंचम सोनी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version