ओके….उलेमा बोर्ड ने दिया मिथिलेश ठाकुर को समर्थन

ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने प्रेसवार्ता कर की घोषणा22जीडब्लूपीएच5-प्रेसवार्ता करते बोर्ड के केंद्रीय प्रवक्ता व महासचिवगढ़वा. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के केंद्रीय प्रवक्ता बादशाह खान व महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने एक प्रेस वार्ता कर गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को समर्थन देने की घोषणा की. उक्त लोगों कहा कि क्षेत्र के मुसलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने प्रेसवार्ता कर की घोषणा22जीडब्लूपीएच5-प्रेसवार्ता करते बोर्ड के केंद्रीय प्रवक्ता व महासचिवगढ़वा. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के केंद्रीय प्रवक्ता बादशाह खान व महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने एक प्रेस वार्ता कर गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को समर्थन देने की घोषणा की. उक्त लोगों कहा कि क्षेत्र के मुसलमान बहुल इलाकों में में बोर्ड द्वारा लगातार सात दिन तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के दौरान मुसलमानों के बीच मिथिलेश ठाकुर का एक नया चेहरा देखने को मिला. स्थानीय स्तर पर जायजा लेने व रायशुमारी के बाद बोर्ड ने मिथलेश कुमार ठाकुर को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. उक्त लोगों ने कहा कि बोर्ड ने सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रत्याशी के रूप में मिथलेश ठाकुर का विकास पुरुष के रूप में परखा, तभी समर्थन देने का निर्णय लिया है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है, जो सभी धर्मों को साथ लेकर चले और उसमें विकास के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version