धुरकी (गढ़वा) : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंुडा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने शनिवार को अपने पार्टी प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में चुनावी सभा की. सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार के बिना इसका विकास नहीं हो सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास की लकीर खींची थी. लेकिन गंठबंधन की सरकार होने के कारण वे मजबूर हो गये. उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास भाजपा ही कर सकती है. श्री मुंडा ने कहा कि राजद, झामुमो, कांग्रेस अलग-अलग चुनाव दिखावे के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन चुनाव के बाद राज्य को लुटने के लिए फिर एक हो जायेंगे. सभा में रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से ही राज्य का भला होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की तरह राज्य में भी भाजपा की सरकार बनाने की जनता से अपील की. इस मौके पर सभा में शकुंतला जायसवालव, बसंत यादव, शिव कुमार पांडेय, राजू सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल, संतोष जायसवाल, संजय कुमार सिंह, अमरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव आदि ने भी विचार रखे. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय तथा संचालन जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल ने किया.
स्थायी सरकार से ही विकास होगा : अर्जुन मुंडा
धुरकी (गढ़वा) : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंुडा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने शनिवार को अपने पार्टी प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में चुनावी सभा की. सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार के बिना इसका विकास नहीं हो सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है