झाविमो ही बदलेगा राज्य की तसवीर : बाबूलाल

कांडी(गढ़वा) : झाविमो सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांडी में चुनावी सभा की. स्थानीय सोनभद्र इंटर कॉलेज के मैदान में विश्रामपुर विस के अपने पार्टी प्रत्याशी राजन मेहता के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए उन्होंने जनता से राज्य में अच्छी सरकार बनाने के लिए झाविमो प्रत्याशी को वोट देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

कांडी(गढ़वा) : झाविमो सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांडी में चुनावी सभा की. स्थानीय सोनभद्र इंटर कॉलेज के मैदान में विश्रामपुर विस के अपने पार्टी प्रत्याशी राजन मेहता के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए उन्होंने जनता से राज्य में अच्छी सरकार बनाने के लिए झाविमो प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. श्री मरांडी ने कहा कि 14 वर्ष के अंदर राज्य में पांच मुख्यमंत्री और नौ सरकारें बनी. लेकिन सभी ने राज्य को लुटने का काम किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बालू को फ्री कर दिया था. लेकिन सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही पूरे झारखंड के बालू को बेच दिये. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी. विद्यालय में न शिक्षक हैं, न किताब. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में उनकी सरकार बनी, तो वे 90 दिन में पारा शिक्षकों को नियमित करेंगे. दो वर्ष में घर-घर बिजली व हर खेत में पानी पहुंचेगा. पलामू में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. काले धन को जनता के हवाले करेंगे. उन्होंने कहा कि झाविमो ही झारखंड की तसवीर व तकदीर बदल सकती है. सभा को पार्टी प्रत्याशी राजन मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि अबतक विश्रामपुर क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों का विकास होता रहा है, जबकि जनता गरीब ही रह गयी. यदि वे जीते तो छह महीने के अंदर इस क्षेत्र में 24घंटे बिजली मिलेगी. सभा को केंद्रीय महासचिव प्रवीण सिंह, रामनरेश चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष मो साकिर अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version