बाइक दुर्घटना में चार घायल

गढ़वा. गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में रंका थाना के गासेदार निवासी वीरेंद्र भुइयां ख सिरोह गांव निवासी उमेश भुइयां शामिल है. समाचार के अनुसार दोनों झामुमो के प्रचार कर कुदरूम गांव से वापस लौट रहे थे इसी दौरान जोगीखुरा गांव के पास बाइक पेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

गढ़वा. गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में रंका थाना के गासेदार निवासी वीरेंद्र भुइयां ख सिरोह गांव निवासी उमेश भुइयां शामिल है. समाचार के अनुसार दोनों झामुमो के प्रचार कर कुदरूम गांव से वापस लौट रहे थे इसी दौरान जोगीखुरा गांव के पास बाइक पेड़ से टकरा गयी. दूसरी घटना में गढ़वा थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी अंगद कुमार राम व मझिआंव थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव निवासी अनिल यादव की पुत्री गुड्डी कुमारी घायल हो गयी.

Next Article

Exit mobile version