भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने गेरुआ, कजराठ, पढ़ुआ, रजबंधा, लखेया, सोहबरिया, पतरिया, रेवादाग, सिकनी, संगवरिया सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री तिवारी के साथ जनसंपर्क अभियान में निषाद समाज के गोरख प्रसाद निषाद, उत्तर प्रदेश के एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी भी शामिल थे. इस दौरान उन सबों ने भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने गेरुआ, कजराठ, पढ़ुआ, रजबंधा, लखेया, सोहबरिया, पतरिया, रेवादाग, सिकनी, संगवरिया सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री तिवारी के साथ जनसंपर्क अभियान में निषाद समाज के गोरख प्रसाद निषाद, उत्तर प्रदेश के एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी भी शामिल थे. इस दौरान उन सबों ने भाजपा के लिये वोट मांगें. इस अवसर पर गोरख प्रसाद निषाद ने कहा कि सही मायने में भाजपा ही निषाद समाज का कल्याण और विकास कर सकती है. अन्य पार्टियां हमारे समाज को छलने का काम करती रही है. उन्होंने सारे निषाद समाज को एक मत होकर भाजपा को वोट देने की अपील की. इस मौके पर जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा ही इस क्षेत्र की तसवीर बदल सकती है. इस मौके पर भाजपा नेता विनोद तिवारी, विनय तिवारी, प्रमोद तिवारी, धर्मनाथ झा, मीडिया प्रभारी बजेंद्र कुमार पाठक आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version