विकास के लिए वोट दें : भानु

22जीडब्ल्यूपीएच7- लोगों से अपील करतीं चानी शाहीभवनाथपुर/हरिहरपुर(गढ़वा). नसंमो प्रत्याशी भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही ने शनिवार को कैलान पंचायत के झुरही टोला, अमवाडीह, बंगलापर, मंगरदह आदि में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पति के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के लिए उनके पति को वोट दें. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

22जीडब्ल्यूपीएच7- लोगों से अपील करतीं चानी शाहीभवनाथपुर/हरिहरपुर(गढ़वा). नसंमो प्रत्याशी भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही ने शनिवार को कैलान पंचायत के झुरही टोला, अमवाडीह, बंगलापर, मंगरदह आदि में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पति के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के लिए उनके पति को वोट दें. उन्होंने कहा कि विकास से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. जनसंपर्क अभियान में केतार प्रमुख शारदा देवी, मीना देवी, वीणा चौरसिया, श्यामबिहारी यादव, सुरेश साव, महेंद्र यादव, बबलू पटवा आदि शामिल थे. उधर भानु प्रताप शाही ने हरिहरपुर ओपी अंतर्गत कवलदाग, हरिहरपुर, रपुरा, मझिगांवा, बतोखुर्द, डगर, लोहरगाड़ा, मेरौनी, गुरूर, चौरा आदि गांवों में दौरा किया. इस दौरान कवलदाग डैम अभीतक नहीं बनने पर दुख व्यक्त करते हुए जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने पर वे इस कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वे अपने अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. दौरे में श्री शाही के साथ दुर्गा राम, विनोद सिंह, रामबदन राम, मिथिलेश तिवारी, सरोज सिंह, सोनू सिह, अनंत सिंह, रवि पाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version