मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से 1940 योजनाएं प्रभावित
मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से 1940 योजनाएं प्रभावित
केतार प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मनरेगा कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. विदित हो कि मनरेगा से प्रखंड में 1940 योजनाएं संचालित हैं. इन सभी योजनाओं में डिमांड नहीं लग रहा है. इस कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा. साथ ही मनरेगा योजना से संचालित काम ठप है. करीब 235 एकड़ में आम की बागवानी को लेकर शुरू की गयी योजना में भी काम नहीं हो रहा है. लाभुक गढ्ढा खोदकर प्रखंड कार्यालय से खाद, कीटनाशक एवं पौधे मिलने की बाट जोह रहे हैं. बारिश का मौसम निकल जाने के बाद पौधारोपण का काम प्रभावित हो जायेगा. उल्लेखनीय है झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आवाह्न पर प्रखंड के सभी सात मनरेगा कर्मी पिछले 30 दिनों से हड़ताल पर हैं. यदि यह हड़ताल लंबी चली और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी, तो प्रखंड के मजदूरों के साथ-साथ मनरेगा लाभुकों को भी भारी नुकसान होगा.
प्रभार लेने के बाद ही शुरू हो सकेगा कार्य : बीपीओ
इस संबंध में नव पदस्थापित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अभी उन्होंने प्रभार नहीं लिया है. पूर्व के प्रभारी बीपीओ हड़ताल पर हैं. उनसे प्रभार लेने के बाद ही वह योजनाएं संचालित करने की पहल कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है