ओके …धन बल के साथ उतरे प्रत्याशी उड़ा रहे लोकतंत्र का उपहास : डॉ अनिल

23 जीडब्ल्यूपीएच 3- प्रेस वार्ता करते झाविमो नेतागढ़वा. झाविमो नेता डॉ अनिल साव ने सोनपुरवा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि गढ़वा में धन बल के साथ मैदान में उतरे प्रत्याशी लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. नाचने-गानेवालों का मजमा लगा कर लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं. यह लोकतंत्र का घोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:01 PM

23 जीडब्ल्यूपीएच 3- प्रेस वार्ता करते झाविमो नेतागढ़वा. झाविमो नेता डॉ अनिल साव ने सोनपुरवा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि गढ़वा में धन बल के साथ मैदान में उतरे प्रत्याशी लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. नाचने-गानेवालों का मजमा लगा कर लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं. यह लोकतंत्र का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि उनके भाई वीरेंद्र साव झाविमो से यहां के प्रत्याशी हैं. पिछले 10-15 वर्ष से वे तथा उनके भाई गढ़वा विस क्षेत्र के लोगों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते रहे हैं. चाहे वह नि:शुल्क मोतियाबिंद कैंप हो अथवा स्वास्थ्य शिविर. सभी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्यों सहित सभी वर्ग के लोगों का वीरेंद्र साव को समर्थन मिल रहा है. झाविमो युवा मोरचा के केंद्रीय महासचिव शमीम अंसारी ने कहा कि इस बार चुनाव में धन-बल का जोर नहीं चलेगा. लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, जो उनके बीच रह कर उनकी सेवा करे. जिलाध्यक्ष मो शाकिर ने कहा कि जनता झाविमो के पक्ष में गोलबंद हो रही है. राज्य में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में स्वच्छ सरकार का गठन किया जायेगा. प्रेस वार्ता में अनिल बदानी, शंभु सिंह, काशीराम चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version