ओके….मोटरसाइकिल से गिरा, मौत
मेराल(गढ़वा). गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच 75 पर रविवार की रात अकलवानी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मेराल बाजार निवासी परमानंद गुप्ता(35वर्ष) की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार परमानंद अपना ससुराल जाने के लिये शाम सात बजे अपनी मोटरसाइकिल(एचआर5ए/2903)घर से निकले थे. अकलवानी गांव के पास एनएच 75 पर पुलिया निर्माण के लिए काटे गये […]
मेराल(गढ़वा). गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच 75 पर रविवार की रात अकलवानी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मेराल बाजार निवासी परमानंद गुप्ता(35वर्ष) की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार परमानंद अपना ससुराल जाने के लिये शाम सात बजे अपनी मोटरसाइकिल(एचआर5ए/2903)घर से निकले थे. अकलवानी गांव के पास एनएच 75 पर पुलिया निर्माण के लिए काटे गये गड्ढे में उनकी मोटरसाइकिल गिर गयी. अंधेरे के कारण वे नहीं देख सके. घायल अवस्था में उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.