9….चामा बूथ पर पुनर्मतदान, बलियारी पर संशय
गढ़वा. गढ़वा विधानसभा के मेराल प्रखंड स्थित चामा बूथ नंबर 86 को रद्द करने की अनुशंसा जिला प्रशासन ने कर दी है. यहां इवीएम का बटन खराब होने के बाद बटन को मतदान कर्मियों द्वारा दबाने की शिकायत के बाद दो घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण […]
गढ़वा. गढ़वा विधानसभा के मेराल प्रखंड स्थित चामा बूथ नंबर 86 को रद्द करने की अनुशंसा जिला प्रशासन ने कर दी है. यहां इवीएम का बटन खराब होने के बाद बटन को मतदान कर्मियों द्वारा दबाने की शिकायत के बाद दो घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने बताया कि दो घंटा मतदान कार्य बाधित रहने से काफी वोट प्रभावित हुआ है. इस वजह से इस बूथ पर पुनर्मतदान होगा. इसी तरह बोगस वोटिंग की मिली शिकायत के बाद विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड स्थित बलियारी बूथ नंबर छह पर भी पुनर्मतदान कराया जा सकता है. उपायुक्त ने बताया कि वहां के पीठासीन पदाधिकारी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. रिपोर्ट आने के बाद इसपर कोई निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले में कहीं से कोई भी अन्य गड़बड़ी की सूचनाएं नहीं हैं.