20….केतार के तीन बूथ मॉडल बने थे
केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के सभी 36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए हैं. यहां के बूथ संख्या 73 में आधा घंटा देर से मतदान प्रारंभ हुआ था. बूथ संख्या 50, 51 एवं 52 को मॉडल बूथ बनाया गया था. यहां प्रशासन ने मतदाताओं के लिये टेंट व कुर्सी की व्यवस्था कर रखी थी. केतार में […]
केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के सभी 36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए हैं. यहां के बूथ संख्या 73 में आधा घंटा देर से मतदान प्रारंभ हुआ था. बूथ संख्या 50, 51 एवं 52 को मॉडल बूथ बनाया गया था. यहां प्रशासन ने मतदाताओं के लिये टेंट व कुर्सी की व्यवस्था कर रखी थी. केतार में कुल मिला कर 69 प्रतिशत पड़े हैं.