भवनाथपुर में 70 प्रतिशत मतदान हुआ-22
गढ़वा: गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में 70 प्रतिशत मतदान के समाचार हैं. विधानसभा में कहीं से भी किसी प्रकार के हिंसक एवं झड़प की सूचना नहीं है. विधानसभा के धुरकी प्रखंड को जिला प्रशासन ने सर्वाधिक संवेदनशील प्रखंड के रूप में चिह्नित किया था. यहां के अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस ने पारा मिलिट्री फोर्स […]
गढ़वा: गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में 70 प्रतिशत मतदान के समाचार हैं. विधानसभा में कहीं से भी किसी प्रकार के हिंसक एवं झड़प की सूचना नहीं है. विधानसभा के धुरकी प्रखंड को जिला प्रशासन ने सर्वाधिक संवेदनशील प्रखंड के रूप में चिह्नित किया था. यहां के अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस ने पारा मिलिट्री फोर्स एवं जिला पुलिस बल को तनात किया था. इसका परिणाम यह रहा कि इस प्रखंड में सर्वाधिक 80 प्रतिशत मतदान हुये. क ई बूथों पर तीन बजे के बाद भी कतार लगी थी. भवनाथपुर विधानसभा से 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पूरे विधानसभा में 351 बूथों पर मतदान संपन्न कराये गये हैं. प्रखंडवार मिली रिपोर्ट के अनुसार केतार प्रखंड में 75, खरौंधी एवं भवनाथपुर में 68, नगरऊंटारी में 65, रमना में 66, डंडई में 70, विशुनपुरा में 67, हरिहरपुर में 62, सगमा में 70 प्रतिशत मत पड़ने के समाचार हैं. रिपोर्ट पीयूष तिवारी