व्याख्याता को मातृशोक
गढ़वा. एसपीडी कॉलेज गढ़वा के व्याख्याता प्रो उमेश सहाय की माता रुक्मिणी देवी (90 वर्ष) के निधन पर कॉलेज के व्याख्याताओं ने शोक व्यक्त किया है. शोकसभा में प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार चौबे ने कहा कि इस दुखद खबर से महाविद्यालय परिवार मर्माहत है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख […]
गढ़वा. एसपीडी कॉलेज गढ़वा के व्याख्याता प्रो उमेश सहाय की माता रुक्मिणी देवी (90 वर्ष) के निधन पर कॉलेज के व्याख्याताओं ने शोक व्यक्त किया है. शोकसभा में प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार चौबे ने कहा कि इस दुखद खबर से महाविद्यालय परिवार मर्माहत है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. शोकसभा में प्रो रवींद्र कुमार द्विवेदी, निकलेश चौबे, भरत उपाध्याय, दिवाकर चतुर्वेदी, डॉ विनोद कुमार द्विवेदी, अखिलेश कुमार पाठक, केबी अंसारी, वीरेंद्र पांडेय, संजय केसरी, आरआर मिश्रा, केके सिन्हा, अजय सिंह, मनोहर राम, जितेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.