फोटो देंगे…पहला वोट देनेवालों को सम्मानित किया गया

26जीडब्लूपीएच11-जागरूक मतदाता को सम्मानित करते अतिथिप्रतिनिधि, रमना(गढ़वा) यंग स्टार ग्रुप द्वारा रमना पंचायत के सभी पांचों मतदान केंद्रों पर मंगलवार को सबसे पहले मतदान करनेवाले को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. स्थानीय वन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रमना थाना प्रभारी भगवान चौबे ने सभी को अपने कर कमलों सम्मानित किया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

26जीडब्लूपीएच11-जागरूक मतदाता को सम्मानित करते अतिथिप्रतिनिधि, रमना(गढ़वा) यंग स्टार ग्रुप द्वारा रमना पंचायत के सभी पांचों मतदान केंद्रों पर मंगलवार को सबसे पहले मतदान करनेवाले को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. स्थानीय वन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रमना थाना प्रभारी भगवान चौबे ने सभी को अपने कर कमलों सम्मानित किया. इसमें बूथ संख्या 238 के धमेंर्द्र ठाकुर, बूथ 239 के अशोक कुमार गुप्ता, बूथ 240 के राजेश कुमार, बूथ 241 की शोभा सिंह एवं बूथ 242 के अजय प्रसाद गुप्ता के नाम शामिल है. इस मौके पर थाना प्रभारी श्री चौबे ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कभी नहीं हुआ था. ऐसे आयोजनों से मतदाताओं में जागरूकता आयेगी. इस मौके पर उप प्रमुख अखिलेश पासवान, मुखिया मोरसलीम अंसारी, मंसूर अली, नंदू प्रसाद, रोहित वर्मा, अशोक चंद्रवंशी, बालरूप पासवान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में यंग स्टार ग्रुप के अध्यक्ष प्रभात कुमार, दीपक कुमार, नीरज सिंह, मुन्ना सोनी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version