ओके…..अगजनी से संपत्ति नष्ट

27जीडब्ल्यूपीएच1- इस तरह जल गया है घरकांडी(गढ़वा). कांडी थाना क्षेत्र के मोखापी गांव निवासी सुरेश चंद्रवंशी का घर बुधवार की रात्रि आग से जल कर नष्ट हो गया. इस आगजनी में घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, कपड़ा, मोबाइल, राशन आदि सामग्री को मिला कर करीब एक लाख की संपत्ति के नुकसान होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

27जीडब्ल्यूपीएच1- इस तरह जल गया है घरकांडी(गढ़वा). कांडी थाना क्षेत्र के मोखापी गांव निवासी सुरेश चंद्रवंशी का घर बुधवार की रात्रि आग से जल कर नष्ट हो गया. इस आगजनी में घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, कपड़ा, मोबाइल, राशन आदि सामग्री को मिला कर करीब एक लाख की संपत्ति के नुकसान होने के अनुमान हैं. बताया गया कि सुरेश चंद्रवंशी के घर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में उसके पड़ोसी अजीत चंद्रवंशी का सटा हुआ खपरैल मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर खरौंधी पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने पीडि़त परिवार को एक क्विंटल चावल, कंबल व इंदिरा आवास दिलाने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version