ओके…..भारी अंतर से परास्त होंगे विरोधी : भानु
पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने प्रेसवार्ता कर मतदाताओं के प्रति आभार जताया28जीडब्लूपीएच4-प्रेसवार्ता करते भानु प्रताप शाही व अन्यभवनाथपुर(गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने टाउनशिप स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भारी मतों से अपने विरोधियों को इस चुनाव में शिकस्त देकर […]
पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने प्रेसवार्ता कर मतदाताओं के प्रति आभार जताया28जीडब्लूपीएच4-प्रेसवार्ता करते भानु प्रताप शाही व अन्यभवनाथपुर(गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने टाउनशिप स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भारी मतों से अपने विरोधियों को इस चुनाव में शिकस्त देकर क्षेत्र के लिए विकास का नया आयाम गढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताते हैं खासकर उन युवाओं को जिन्होंने पहली बार अपने सुनहरे भविष्य के खातिर अच्छे प्रत्याशी को मतदान किया. बधाई उन बुजुर्गों को जिन्होंने तकलीफ सह कर मतदान केंद्र गये और अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूती देने का काम किया. श्री शाही ने कहा कि इस बार बढ़े हुए मतों में युवाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे 25 हजार मतों से चुनाव जीतकर रज्य में बननेवाली सरकार में अहम भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबा, छात्र -नौजवान तथा किसानों का सहारा बन कर जनता के भविष्य को अपने भविष्य से जोड़ कर उनकी मान-सम्मान को बरकरार रखेंगे. प्रेस वार्ता में महिला मोरचा की अध्यक्ष कबूतरी देवी, मनोज पहाडि़या, सोना किशोर यादव, उमेश बीयार, रामराज यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.