40 बोरे चावल के साथ एक गिरफ्तार

कालाबाजारी के लिए रखा गया था चावल28जीडब्ल्यूपीएच7- पुलिस द्वारा जब्त किया गया चावल के बोरेप्रतिनिधि, भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी(क) निवासी संजय गुप्ता के घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 बोरा कालाबाजारी का चावल जब्त करते हुए संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

कालाबाजारी के लिए रखा गया था चावल28जीडब्ल्यूपीएच7- पुलिस द्वारा जब्त किया गया चावल के बोरेप्रतिनिधि, भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी(क) निवासी संजय गुप्ता के घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 बोरा कालाबाजारी का चावल जब्त करते हुए संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सरकारी दुकान के लिए मिले चावल की कालाबाजारी की जा रही है. इसके आलोक में उन्होंने छापामारी की. इस दौरान संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. संजय गुप्ता ने पुलिस को बताया कि यह चावल चिरैयाटांड़ गांव के डीलर मुर्तुजा अंसारी का है. जब इस संबंध में डीलर मुर्तुजा से पूछताछ की गयी, तो उसने अपना यह चावल होने से इनकार कर दिया. इसकी सूचना एमओ विद्याभूषण राम को दी गयी. जब्त किये गये चावल का रिपोर्ट उनसे मांगा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर इस संबंध में एमओ विद्याभूषण राम ने कहा कि उक्त चावल में जिस डीलर का नाम आया है, उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version