चामा के मतदाताओं को मिला परची
गढ़वा. गढ़वा विधानसभा स्थित मेराल प्रखंड के चामा बूथ नंबर 86 पर दो दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है. यहां 25 नवंबर को मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत के पश्चात पुर्नमतदान की अनुशंसा की गयी थी. राज्य निर्वाचन आयोग से पत्र प्राप्त होने के पश्चात उर्दू मध्य […]
गढ़वा. गढ़वा विधानसभा स्थित मेराल प्रखंड के चामा बूथ नंबर 86 पर दो दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है. यहां 25 नवंबर को मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत के पश्चात पुर्नमतदान की अनुशंसा की गयी थी. राज्य निर्वाचन आयोग से पत्र प्राप्त होने के पश्चात उर्दू मध्य विद्यालय चामा पूर्वी भाग में दो दिसंबर को पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होंगे. इसको लेकर मेराल प्रखंड कार्यालय की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. मतदाताओं के घरों तक वोटर स्लिप बांटी जा रही है तथा लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस बूथ पर कुल 1058 वोटर हैं.