ठंड से जनजीवन प्रभावित
गढ़वा. गढ़वा जिले में ठंड बढ़ गया है. इसके कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी है. सुबह ठंड के कारण लोगों को घर से जहां निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं सूर्यास्त होने के कुछ समय बाद ही सड़कों पर सन्नाटा हो जा रहा है. इस समय गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों का तापमान […]
गढ़वा. गढ़वा जिले में ठंड बढ़ गया है. इसके कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी है. सुबह ठंड के कारण लोगों को घर से जहां निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं सूर्यास्त होने के कुछ समय बाद ही सड़कों पर सन्नाटा हो जा रहा है. इस समय गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों का तापमान सात-आठ डिग्री सेल्सियस रह रहा है. ठंड के कारण गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को मुश्किल झेलना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय में गरीब व रिक्शाचालकों के ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे सुबह-शाम उन्हें ठिठुरते देखा जाता है. ठंड के कारण सुबह में बच्चों को विद्यालय जाने में भी परेशानी हो रही है.