सरकारी गोदाम में बैडमिंटन खेलते हैं बच्चे

रमकंडा(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड परिसर में बना एफसीआइ गोदाम अब इनरडोर स्टेडियम के रूप में उपयोग हो रहा है. सरकार ने प्रखंड मुख्यालय में राशन के भंडारण के लिये लाखों रुपये की लागत से एफसीआइ गोदाम का निर्माण कराया. लेकिन पिछले साल आयी आंधी में गोदाम का ऊपर का शेड उजड़ गया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 7:02 PM

रमकंडा(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड परिसर में बना एफसीआइ गोदाम अब इनरडोर स्टेडियम के रूप में उपयोग हो रहा है. सरकार ने प्रखंड मुख्यालय में राशन के भंडारण के लिये लाखों रुपये की लागत से एफसीआइ गोदाम का निर्माण कराया. लेकिन पिछले साल आयी आंधी में गोदाम का ऊपर का शेड उजड़ गया. इसके बाद से आजतक उसे ठीक नहीं किया गया. गोदाम को खाली पड़ा देख स्कूल के बच्चे अब इसमें बैडमिंटन खेलते हैं. विदित हो कि इस गोदाम का निर्माण जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की सुविधा के लिये किया गया था. उन्हें सरकारी राशन के लिए रंका स्थित एफसीआइ गोदाम में जाना पड़ता है. लेकिन प्रखंड मुख्यालय का गोदाम का सीटा उजर जाने के कारण राशन दुकानदारों की समस्या यथावत बनी हुई है. इस संबंध में राशन दुकानदारों ने कहा कि उन्हें रंका एफसीआइ गोदाम से राशन लाने में ढुलाई खर्च लग जाता है. इसका वे लाभुकों से लेकर अपनी भरपाई करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि इस गोदाम को ठीक कर दिया जाता, तो लाभुकों को यह अतिरिक्त दर नहीं देना पड़ता. साथ ही उन्होंने रंका गोदाम से राशन लाने में होनेवाली परेशानी भी बतायी.

Next Article

Exit mobile version