गढ़वा. गढ़वा केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर कहा है कि औषधि निरीक्षक के निर्देशानुसार 12 दवाओं को प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद हुई मौत के बाद दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें लिग्नोकेन एचसीएल(आरएल-107 व 108) अबसोरेंट कॉटन वूल(ए 0033) जीलन लोशन(जीइ-108) डायजेपाम(सीडीजेड-1302) पोवीडीन आयोडिन सलुशन(ई-130802)सर्जिकल स्पिरिट(0153 ए 1406) पेंटाजोसीन लैकटेट इंजेक्शन(एम-14114) एट्रोपीन सल्फेट इंजेक्शन(सीएटी-1302)सेप्रोसीन 500 एमजी(1401 सीडी) आइब्रुफेन टैब 400 एमजी(टीटी-450413) एवं एडेनेलिन इंजेक्शन (एडी-1401) का नाम शामिल है.
ओके.....12 दवाओं को प्रतिबंधित किया गया
गढ़वा. गढ़वा केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर कहा है कि औषधि निरीक्षक के निर्देशानुसार 12 दवाओं को प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद हुई मौत के बाद दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिन दवाओं पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है