सेल कर्मियों को मिला लाभ
वर्ष 2010-11 में प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित खबरांे के आधार पर सेलकर्मियों को मिला एलाउंस भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस कर्मियों को बेसिक का 10 प्रतिशत डिस्टर्व एरिया एलाउंस मिलने से कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. इंटक यूनियन के जोनल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार चौबे ने इसके लिए प्रभात खबर के प्रति आभार जताया है. विदित […]
वर्ष 2010-11 में प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित खबरांे के आधार पर सेलकर्मियों को मिला एलाउंस भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस कर्मियों को बेसिक का 10 प्रतिशत डिस्टर्व एरिया एलाउंस मिलने से कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. इंटक यूनियन के जोनल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार चौबे ने इसके लिए प्रभात खबर के प्रति आभार जताया है. विदित हो कि प्रभात खबर द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेल कर्मियों के काम करने को लेकर वर्ष 2010-11 में नक्सली द्वारा मचायी गयी तबाही सहित कई खबरों का प्रकाशन किया था. इसे लेकर इंटक नेता श्री चौबे ने कोलकाता आरएमडी मुख्यालय की बैठक में कई बार प्रबंधन से डिस्टर्व एरिया एलाउंस की मांग की थी, जिसके आलोक में सेल प्रबंधन ने प्रमाण देने को कहा था. तब श्री चौबे ने प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित खबरांे का कतरन आरएमडी मुख्यालय को सौंपा था, जिसके आलोक में कर्मियों को जून 2014 से उक्त एलाउंस मिलने लगा. श्री चौबे ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय प्रभात खबर को जाता है.