रैयती भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप
गढ़वा : बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत के ग्रामीण सोभनाथ यादव ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उसके रैयती भूमि में अवैध रूप से सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि उसका रैयती भूमि खाता दो, प्लॉट 186 में पंचायत के मुखिया नंदू राम अवैध रूप से सड़क निर्माण […]
गढ़वा : बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत के ग्रामीण सोभनाथ यादव ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उसके रैयती भूमि में अवैध रूप से सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि उसका रैयती भूमि खाता दो, प्लॉट 186 में पंचायत के मुखिया नंदू राम अवैध रूप से सड़क निर्माण करा रहे हैं.
उसने कहा है कि उक्त भूमि पर सड़क निर्माण संबंधी किसी प्रकार का रेकड़ नहीं खुला है. उक्त अवैध निर्माण को रोके जाने पर मुखिया द्वारा असामाजिक तत्वों को बुला कर उसे डराया-धमकाया जा रहा है.
उसके पास जीविकोपाजर्न के लिए इस जमीन के अलावा कुछ भी नहीं है. उसने तत्काल सड़क निर्माण कार्य रोकवाने की मांग की है. ज्ञापन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ तथा थाना को दी है.