11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….पौराणिक बीजों का संरक्षण जरूरी

किसानों के लिए पौधा किस्म व कृषक अधिकार पर प्रशिक्षण 3जीडब्ल्यूपीएच10- किसानों को जानकारी देते प्रशिक्षक भंडरिया(गढ़वा). प्रखंड के किसानों को बुधवार को एक दिवसीय पौधा किस्म व कृषक अधिकार संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कृषि वैज्ञानिक देवकांत प्रसाद व पशुपालन वस्तु विशेषज्ञ सुषमा ललिता बाखला मुख्य तौर […]

किसानों के लिए पौधा किस्म व कृषक अधिकार पर प्रशिक्षण 3जीडब्ल्यूपीएच10- किसानों को जानकारी देते प्रशिक्षक भंडरिया(गढ़वा). प्रखंड के किसानों को बुधवार को एक दिवसीय पौधा किस्म व कृषक अधिकार संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कृषि वैज्ञानिक देवकांत प्रसाद व पशुपालन वस्तु विशेषज्ञ सुषमा ललिता बाखला मुख्य तौर पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में दोनों प्रशिक्षकों ने प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये किसानों को विभिन्न जानकारी दी. प्रशिक्षण में कहा गया कि किसानों को पारंपरिक व पौराणिक बीजों का संरक्षण करना तथा पेटेंट कराना आवश्यक है. इससे किसानों को उन्हें मालिकाना हक मिल पाता है. उन्होंने कहा कि पौधे के किस्मों को बचाने के लिए जागरूक होना जरूरी है, ताकि पौधों के किस्मों को बचाया जा सके. प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसान वृजकिशोर महतो ने किसानों को खेती से फायदे व सरकारी लाभ से संबंधित जानकारी दी. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि तरसीला बाखला, प्रेमी देवी, सूर्यमणि तिर्की, राजेश टोप्पो, अंबिका सिंह, जनसेवक परमानंद प्रसाद, प्रवीण दुबे, ओमप्रकाश पाल, राजेश कुमार चौबे, ओमप्रकाश सिंह, प्रवीण चंचल समेत दर्जनों किसान व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें