पीएम को पत्र लिखा, कार्रवाई की मांग

गढ़वा. बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के प्रमंडलीय संयोजक शिवनारायण सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर पांच माह पूर्व यूनियन द्वारा किये गये आंदोलन पर कार्रवाई नहीं किये जाने को मजदूर हित में अन्याय करार दिया है. पत्र में कहा है कि यूनियन सात सूत्री मांगों को लेकर पांच माह पूर्व आंदोलन किया था, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

गढ़वा. बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के प्रमंडलीय संयोजक शिवनारायण सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर पांच माह पूर्व यूनियन द्वारा किये गये आंदोलन पर कार्रवाई नहीं किये जाने को मजदूर हित में अन्याय करार दिया है. पत्र में कहा है कि यूनियन सात सूत्री मांगों को लेकर पांच माह पूर्व आंदोलन किया था, लेकिन आज तक उस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी. पत्र में कहा है कि 15 अक्तूबर को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर चौक पर बेमियादी अनशन के तहत एक दिन के आदेश पर एक दिन का अनशन के माध्यम से सात सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री, रेलमंत्री, कोयला मंत्री, उद्योग मंत्री, भू-राजस्व मंत्री व जल संसाधन मंत्री भारत सरकार के नाम दिया था. उक्त मांगों में कोयला खान को चालू कराने, अधूरे रेल मार्ग को पूरा कराने,बंद सीमेंट कारखाना व सिंचाई परियोजना को चालू कराने, अल्युमिनियम तथा कागज कारखाना को धरातल पर लाने व गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाले भूमिहीनों को गैर मजरूआ तथा बंजर भूमि को वितरण से संबंधित है.

Next Article

Exit mobile version