4जीडब्ल्यूपीएच13- लाभुकों से बात करते बीडीओ प्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंंड के बुका गांव के बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभुकांे ने राशन वितरण की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. दोपहर करीब 12.30 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणांे ने बीडीओ को घेर कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शीतल मेहता पर मनमानी कर अनाज वितरण नहीं करने का आरोप लगाया. बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने ग्रामीणों की बात सुनने पर पीडीएस दुकानदार की जांच कर क ार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर करीब एक बजे ग्रामीणों ने बीडीओ को मुक्त किया. ग्रामीणांे का आरोप है कि उन्हें गत सितंबर माह में राशन दिया गया था. इसके बाद से लेकर अबतक उन्हें राशन नहीं दिया गया है. गांव के लाभुक सुमित्रा देवी, सुलक्षिणी देवी, रामविजय राम, सम्पी देवी, सरस्वती कंुवर, कुशलवा देवी, सरोज देवी, कलावती कुंवर आदि ने बताया कि गांव के पीडीएस दुकानदार उन्हें नियमित रूप से राशन नहीं देते हैं. शिकायत करने पर कहा जाता है कि अतिरिक्त बीपीएल लाभुक व अंत्योदय योजना लाभुकों का अनाज उनके पास नहीं आया है. साथ ही राशन नहीं देने की धमकी दी जाती है. अनाज नहीं बांटे जाने पर गोदाम प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि पीडीएस के दुकानदार ने अक्तूबर माह तक राशन का उठाव किया है. यदि लाभुकों को राशन नहीं मिला, तो पदाधिकारी से शिकायत की जायेगी और जांच होगी.
राशन की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय घेरा
4जीडब्ल्यूपीएच13- लाभुकों से बात करते बीडीओ प्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंंड के बुका गांव के बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभुकांे ने राशन वितरण की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. दोपहर करीब 12.30 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणांे ने बीडीओ को घेर कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शीतल मेहता पर मनमानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement