बैंकों में हड़ताल, कारोबार प्रभावित

4जीडब्ल्यूपीएच12- एसबीआई मुख्य शाखा में ताला लटका रहागढ़वा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर गुरुवार को गढ़वा जिले भर के बैंकों में हड़ताल रही. एसबीआइ मुख्य शाखा, एडीबी शाखा, पिपरा कला, उंचरी शाखा सहित पीएनबी आदि सभी बैंकों में गुरुवार को ताले लटके रहे. बैंकों में कोई कामकाज नहीं होने के कारण करोड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:01 PM

4जीडब्ल्यूपीएच12- एसबीआई मुख्य शाखा में ताला लटका रहागढ़वा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर गुरुवार को गढ़वा जिले भर के बैंकों में हड़ताल रही. एसबीआइ मुख्य शाखा, एडीबी शाखा, पिपरा कला, उंचरी शाखा सहित पीएनबी आदि सभी बैंकों में गुरुवार को ताले लटके रहे. बैंकों में कोई कामकाज नहीं होने के कारण करोड़ों रुपये के व्यापार प्रभावित हुए. आम ग्राहकों को इसकी सूचना नहीं रहने के कारण वे आम दिनों की तरह बैंक पहुंचे हुए थे. जहां उन्हें बैंक में ताला बंद देख कर निराश होकर लौटना पड़ा. बैंक बंद रहने के कारण पैसे निकासी के लिए मुख्य रूप से लोग एटीएम पर निर्भर हो गये. इसके चलते एटीएम में काफी भीड़ रही. विशेषकर आज शादी-विवाह का लग्न होने के कारण इससे जुड़े लोगों को बैंक में हड़ताल रहने से विशेष परेशानी उठानी पड़ी. उधर बैंककर्मी गुरुवार को बैंकों में काम करने के बजाय वे बैंक के समक्ष अपनी मांगों के पक्ष में नारे लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि वे अपने केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय हड़ताल पर हैं. यदि इसके बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वे यूनियन के आह्वान पर अपने आंदोलन को और आगे बढ़ायेंगे.