पत्थरों की हो रही है तस्करी
मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के करकोमा व गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह सीमा पर अवस्थित चोराटी पहाड़ी से अवैध रूप से पत्थरों का की तस्करी की जा रही है. पत्थर माफिया पत्थरांे की अवैध तोड़ाई कर इसे ट्रैक्टर पर लेकर एनएच-75 पर अवस्थित क्रशरों पर पहुंचा रहे हैं. पत्थरों को करकोमा के नहर होते हुए उरिया नदी […]
मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के करकोमा व गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह सीमा पर अवस्थित चोराटी पहाड़ी से अवैध रूप से पत्थरों का की तस्करी की जा रही है. पत्थर माफिया पत्थरांे की अवैध तोड़ाई कर इसे ट्रैक्टर पर लेकर एनएच-75 पर अवस्थित क्रशरों पर पहुंचा रहे हैं. पत्थरों को करकोमा के नहर होते हुए उरिया नदी पुल व चोराटी पहाड़ी स्थित दानरो नदी पुल के अतिरिक्त अन्य जंगलों रास्ते से पहुंचाया जाता है. इस समय प्रतिदिन 15 से 20 ट्रैक्टर पत्थर की अवैध ढुलाई हो रही है.