कार-टेंपो की टक्कर में एक की मौत

गढ़वा : गढ़वा-रंका मार्ग पर अन्नराज नवाडीह के पास एक टेंपो व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक महेश भुइयां(40वर्ष) रंका थाना के मानपुर गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने इस घटना के बाद कार व टेंपो को मौके से जब्त कर लिया है. समाचार के अनुसार महेश भुइयां अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:39 AM
गढ़वा : गढ़वा-रंका मार्ग पर अन्नराज नवाडीह के पास एक टेंपो व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक महेश भुइयां(40वर्ष) रंका थाना के मानपुर गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने इस घटना के बाद कार व टेंपो को मौके से जब्त कर लिया है.
समाचार के अनुसार महेश भुइयां अपनी पत्नी लीलवंती देवी व पुत्र सूरज व अरुण के साथ घर से बिहार की जोगिया गांव में ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए घर से निकला था.
मृतक की पत्नी लीलवंती देवी ने बताया कि वे लोग गढ़वा तक आने के लिए एक टेंपो में बैठे थे. टेंपो जैसे ही अन्नराज घाटी के पास पहुंची, गढ़वा की ओर से आ रही एक कार(सीजी15बी-9067) से टेंपो की टक्कर हो गयी.
इस घटना में उसका पति महेश भुइयां बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से बयान लेने के बाद मामले की छानबीन शुरू की.

Next Article

Exit mobile version