चार बीडीओ को कारण बताओ नोटिस

गढ़वा : उपविकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को डीसी/एसी बिल को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अन्य क्रियान्वयन एजेंसियों के साथ बैठक की. बैठक में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा का बिल बकाया रहने पर अधिकारियों को फटकार लगायी गयी. हिसाब जमा नहीं करनेवाले बड़े डिफॉल्टर गढ़वा, भवनाथपुर, कांडी व मझिआंव के प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:39 AM
गढ़वा : उपविकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को डीसी/एसी बिल को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अन्य क्रियान्वयन एजेंसियों के साथ बैठक की. बैठक में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा का बिल बकाया रहने पर अधिकारियों को फटकार लगायी गयी. हिसाब जमा नहीं करनेवाले बड़े डिफॉल्टर गढ़वा, भवनाथपुर, कांडी व मझिआंव के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
वहीं अन्य एजेंसियों में एनआरइपी, आरइओ आदि को एक सप्ताह के अंदर जमा करने के निर्देश दिये गये. इस मौके पर भवनाथपुर बीडीओ ने 1.0028 करोड़ रुपये का डीसी/एसी बिल जमा किया. इसके अलावा एनआरइपी ने 49 लाख, डंडई बीडीओ ने 29 लाख, मेराल ने 26 लाख तथा रंका ने 7.50 लाख रुपये का बिल जमा किया. इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version