शिक्षक ने आत्महत्या की

गढ़वा. गढ़वा शहर के कमलापुरी मुहल्ला निवासी अखिलेश द्विवेदी(52वर्ष) ने रविवार की शाम अपने सिर में गोली मार ली. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबध में थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार पिछले पांच-छह वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

गढ़वा. गढ़वा शहर के कमलापुरी मुहल्ला निवासी अखिलेश द्विवेदी(52वर्ष) ने रविवार की शाम अपने सिर में गोली मार ली. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबध में थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार पिछले पांच-छह वर्ष से वे डिप्रेशन में थे. रविवार को अपराह्न 3.30बजे अपना कमरा बंद कर खुद को गोली मार ली. बाद में परिजनों ने गोली की आवाज सुन कर परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें निकाला और अस्पताल लाया. बताया गया कि मृतक लोहरदगा डीएवी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version