बाघ ने कई पशु को बनाया शिकार, दहशत

भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर वन क्षेत्र के कैलान में पिछले 10 दिन में खतरनाक जंगली जानवर द्वारा एक दर्जन पशुओं को शिकार बनाये जाने से पशुपालकों सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों के अनुसार इस जंगल में कई बार बाघ को विचरण करते देखा गया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर वन क्षेत्र के कैलान में पिछले 10 दिन में खतरनाक जंगली जानवर द्वारा एक दर्जन पशुओं को शिकार बनाये जाने से पशुपालकों सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों के अनुसार इस जंगल में कई बार बाघ को विचरण करते देखा गया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी बाघ ने जानवरों को अपना शिकार बनाया है.

ग्रामीण अब सांझ ढलते ही घरों में दुबक जा रहे हैं.वन समिति के अध्यक्ष सुरेश साह व कई ग्रामीणों ने कहा कि बाघ ही उनके मवेशियों को शिकार बना रहा है. इसके कुछ प्रमाण भी उन्हें मिले हैं. डीएफओ संजय सिन्हा ने बताया कि उक्त क्षेत्र बाघ के लिये अनुकूल जंगल नहीं है.

उन्होंने बताया कि दूसरा जानवर हो सकता है. इसके लिए कर्मियों को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार कैलान के मंगरदह, झोंक, बसकटिया, बघमनवा, झुरहा, वोकचम, फटहा, पेटीबांध, बुढ़वाडूबल आदि जंगलों में इन दिनों बाघ को विचरण करते देखा जा रहा है. 10 दिन में एक दर्जन पशु जिसमें गाय, बैल, भैंस को शिकार बना रहा है.

पीडि़तों में कैलान के लल्लू यादव का एक भैंस, हरिहर यादव का बैल, हरनाथ यादव की गाय, सतन यादव का भैंस आदि शामिल है. इस क्षेत्र के कई लोगों ने बाघ को देखे जाने की पुष्टि की है. ग्रामीण श्याम बिहारी यादव व नरेश यादव ने बताया कि डुभिला पहाड़ में 100 मीटर लंबा एक मांद है, जिसमें संभवत: वह बाघ रहता है.

Next Article

Exit mobile version