गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम : भैयाजी(फोटो)

वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में कंबल वितरण 8जीडब्ल्यूपीएच13- कंबल का वितरण करते भैयाजी व दिनेश सिंहप्रतिनिधि, गढ़वा.वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. वनांचल डंेटल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में कंबल वितरण 8जीडब्ल्यूपीएच13- कंबल का वितरण करते भैयाजी व दिनेश सिंहप्रतिनिधि, गढ़वा.वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. वनांचल डंेटल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांव से आये हुए 1500 गरीब व असहायों को कंबल प्रदान किये गये. कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा परमार्थ आश्रम के भैयाजी व ट्रस्ट के वनांचल एजुकेशनल व वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर भैयाजी ने वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक ठंड के मौंसम में गरीबों को कंबल प्रदान करने के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा और कोई पुण्य का काम नहीं है. कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह आयोजन भैयाजी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट हमेशा सामाजिक कायोंर् में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है. इस प्रकार की सेवा का कार्य वे आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब व असहायों को मदद करना उन्हें काफी सुखद लगता है. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी ने किया. वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर रंजीत सिंह, पवन सिंह, प्रकाश सिंह कॉलेज परिवार के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version