4…प्रधान सहायक व परियोजना निदेशक का वेतन बंद

उपायुक्त ने सफाई को लेकर किया कायोंर् का निरीक्षण9जीडब्ल्यूपीएच8- निरीक्षण के दौरान निर्देश देते उपायुक्तगढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां साफ-सफाई, रखरखाव व व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने जिला जनशिकायत कार्यालय, प्रज्ञा केंद्र, जिला पंचायती राज कार्यालय, विकास शाखा, डीआरडीए कार्यालय, लोकपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

उपायुक्त ने सफाई को लेकर किया कायोंर् का निरीक्षण9जीडब्ल्यूपीएच8- निरीक्षण के दौरान निर्देश देते उपायुक्तगढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां साफ-सफाई, रखरखाव व व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने जिला जनशिकायत कार्यालय, प्रज्ञा केंद्र, जिला पंचायती राज कार्यालय, विकास शाखा, डीआरडीए कार्यालय, लोकपाल कार्यालय, प्रशिक्षण भवन, श्रम विभाग व जिला नियोजन कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला जनशिकायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगी पुरानी सूचनाएं व गंदे पट्टे तुरंत साफ करते हुए पुरानी सूचनाएं हटाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पूरे समाहरणालय में टूटी हुई सभी खिड़कियों के कांच को हटा कर नये कांच को लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर मे कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये. विकास शाखा व मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गंदगी देख कर प्रधान सहायक कृष्णा राउत व परियोजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मनरेगा अभिमन्यु कुमार के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया. उपायुक्त ने बिजली के झुलते तार को देखकर डीआरडीए के बिजली मिस्त्री से टूटे हुए बोर्ड व वायरिंग का कार्य कराने का आदेश दिये. उन्होंने लोकपाल गढ़वा के कार्यालय को यथाशीघ्र कहीं अच्छी जगह पर स्थापित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएमआरडीएफ संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version