90 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीज(फोटो)
भवनाथपुर उवि में किसान गोष्ठी 10जीडब्लूपीएच18-गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्यप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा).आत्मा के तत्वावधान में भवनाथपुर उवि के प्रशाल में कि सान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य उमेंद्र यादव उपस्थित थे. गोष्ठी में बीटीएम अजय साहू ने किसानों को नयी तकनीक से खेती […]
भवनाथपुर उवि में किसान गोष्ठी 10जीडब्लूपीएच18-गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्यप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा).आत्मा के तत्वावधान में भवनाथपुर उवि के प्रशाल में कि सान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य उमेंद्र यादव उपस्थित थे. गोष्ठी में बीटीएम अजय साहू ने किसानों को नयी तकनीक से खेती करने की विशेष जानकारी दी. बीज विनिमय व वितरण योजना के तहत किसानों को लैम्पस पैक्स से 90 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं, चना, मसूर, मटर आदि का बीज दिये जाने की जानकारी दी गयी. किसानों को बताया गया कि श्री विधि से खेती करनेवाले किसानों को प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार रुपये दिया जायेगा. गोष्ठी में प्रखंड के किसानों के लिये 1200 केसीसी का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस अवसर पर किसानों को बताया कि सभी पंचायतों में 40-40 किसानों का सामुदायिक खलिहान बनाने के लिये दो लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गोष्ठी के अंत में किसानों को दलहन खेती की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बीपीओ महेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि महेश पाल, प्रगतिशील किसान सूर्यदेव सिंह, वीरेंद्रनाथ चौबे, किसान मित्र भानु गुप्ता, राजेंद्र यादव, पंचम साह, सुनील राउत, अनिल शुक्ला, सुनील, सुनील पासवान सहित किसानों में संतोष, लल्लू राम, सूर्यदेव राउत, बसंत राउत, सुशील चौबे आदि उपस्थित थे.